उत्तराखंड

UKSSSC: युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द होगी समूह-ग की 23 भर्तियां, पढ़ें

ग्रूप सी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही गई समूह-ग की 23 भर्तियां कराई जाएंगी। दरअसल, पेपर लीक प्रकरण के दौरान हाथ से छीनी गई समूह-ग की 23 भर्तियों को अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ही कराएगा। ये भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग से यूकेएसएसएससी को वापस करने की कवायद अंतिम चरण में है। व्यवस्था बहाल होने पर दोबारा समूह-ग भर्तियों में तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ₹53 हज़ार करोड़ का अनुपूरक बजट, आपदा प्रबंधन से विकास तक बड़े ऐलान

राज्य लोक सेवा आयोग को सौंपी थी जिम्मेदारी 

आपको बता दें कि पिछले साल जुलाई में यूकेएसएसएससी की कई भर्तियों के पेपर लीक होने के बाद सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग को समूह-ग की 23 भर्तियों की जिम्मेदारी भी सौंप दी थी। इसके लिए सितंबर माह में राज्य सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (कृत्यों का परिसीमन)(संशोधन) विनियम 2022 जारी किया था। इस हिसाब से पुलिस कांस्टेबल सहित तमाम भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग ने कराई। इस बीच यूकेएसएसएससी में नए अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की ताजपोशी हुई। उन्होंने रद्द हुई सभी भर्तियों की निर्विवाद परीक्षाएं कराईं। इसके बाद पुरानी भर्ती लौटाने के लिए शासन को पत्र भेजा। कार्मिक विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग से यूकेएसएसएससी को चरणबद्ध तरीके से समूह-ग की भर्तियां लौटाने पर जल्द फैसला होने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ₹53 हज़ार करोड़ का अनुपूरक बजट, आपदा प्रबंधन से विकास तक बड़े ऐलान

भर्तियों की राह खुलेगी
पुलिस कांस्टेबल भर्ती का प्रस्ताव कई माह से राज्य लोक सेवा आयोग में लंबित है। आयोग के पास दूसरी भर्तियों का भारी बोझ है। इसी तरह कई और समूह-ग भर्तियों के प्रस्ताव लंबित हैं। ये सभी भर्तियां वापस यूकेएसएसएससी को मिलने से इनमें तेजी आएगी। ोक्योंकि पूर्व में भी यही आयोग समूह-ग की सभी भर्तियां कराता आया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ₹53 हज़ार करोड़ का अनुपूरक बजट, आपदा प्रबंधन से विकास तक बड़े ऐलान
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top