उत्तराखंड

Program:हल्द्वानी में आज विशेष स्थापना दिवस,CM करेंगे शिरकत,अनेक आयोजनों के बीच यह है ट्रैफिक प्लान,,,

फोटो,जागरण

देहरादून। राज्य स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण होने पर कल यानि 9 नवम्बर को सीएम पुष्कर धामी ने गढ़वाल मंडल में अनेकों जगह पर शिरकत की। वंही आज हल्द्वानी में विशेष स्थापना दिवस पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमांऊ मंडल के हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे। जिसको लेकर लोगों को आवाजाही में दिक्कतें न हों  ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।

–सामान्य वाहनों का ट्रैफिक प्लान

बरेली रोड से आने वाले व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भार वाहक वाहन मण्डी बाईपास होण्डा शोरूम तिराह से टीपी नगर तिराह से देवलचौड़ तिराह पर आएंगे और यही से रामपुर रोड की ओर से आने वाले व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भार वाहक वाहन देवलचौड़ तिराहे से गैस गोदाम रोड होते हुए लालडांट से पनचक्की तिराहे से कॉलटैक्स, नारीमन काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

-कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले वाहन एवम पार्किंग

1– स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे राज्य आन्दोलनकारी, अल्मोड़ा अर्बन बैंक मार्ग का प्रयोग कर मिनी स्टेडियम पहुॅचेंगे, जिनके वाहन एच0डी0 फाउण्डेशन स्कूल में पार्क किये जायेंगे।

2- स्थापना दिवस में शामिल हो रहे अतिथिगण के वाहन भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर की आरक्षित पार्किंग में पार्क किये जायेंगे।

3- कार्यक्रम में शामिल होने वाले मीडिया कर्मियों के वाहन कार्यालय लोक निर्माण विभाग के परिसर में पार्क किये जायेंगे।

4- राजकीय वाहन तहसील हल्द्वानी परिसर में पार्क किये जायेंगे।

5- कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले स्कूली कलाकारों/स्कूली बच्चों, दल के सदस्यों को ओके होटल के पास उतार कर वाहन रामलीला मैदान में पार्क किये जायेंगे।

6- कार्यक्रम में शामिल हो रहे अतिथि एवं सम्रान्त नागरिकों के वाहन रामलीला मैदान तथा एच0डी0 फाउण्डेशन स्कूल में पार्क किये जायेंगे।

7- नैनीताल बैंक तिराहे से अर्बन बैंक तिराहे का यह मार्ग दिनांक-10.11.2021 को सामान्य यातायात के लिए प्रतिबन्धित रहेगा। इस मार्ग में समारोह में शामिल हो रहे राज्य आन्दोलनकारी एवं अतिथियों की आवाजाही रहेगी।

8-दिनांक-10.11.2021 को काठगोदाम/दमुवाढूंगा के ऑटो नगर निगम/एस0डी0एम0 कोर्ट परिसर से ही संचालित रहेंगे व पार्किंग वर्कशॉप लाईन में करेंगे।

9- लामाचौड़/कुसुमखेड़ा से आ रहे टैम्पो पूर्व की भॉति जेल रोड तिराहे से संचालित होंगे।

10- कालाढूंगी रोड से नैनीताल रोड पर प्रवेश चाहने वाले वाहन नबावी रोड से कलावती तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा से तिकोनिया चौराहा/डिग्री कॉलेज से नैनीताल रोड में प्रवेश करेंगे।

11- रामपुर रोड से आने वाले वाहन सुशीला तिवारी से क्रियाशाला, मुखानी रोड से संचालित होंगे

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top