उत्तराखंड

प्रो. सतपाल बिष्ट संभालेंगे सोबन सिंह जीना विवि की कमान; कुलपति नियु्क्त

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति पद के कार्य दायित्वों हेतु अन्तरिम व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व आदेश संख्या : E3046 / जी0एस0(शिक्षा) / C16-1/2020, दिनांक 30 जून, 2023 को अतिक्रमित करते हुए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अधिनियम-2019 की धारा-10(1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों के अधीन प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट, प्रोफेसर एण्ड हेड, डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा अग्रेत्तर आदेश, जो भी पहले हो तक के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा का कुलपति नियुक्त किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली 16.23% महंगी! उत्तराखंड में घरेलू उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top