उत्तराखंड

आगाज़:यहां महापौर अनिता ने इस यात्रा को दिखाई हरी झंडी,फ़िर हुई रवाना गंगा टास्क फोर्स की मशाल यात्रा

ऋषिकेश। गंगा टास्क फोर्स की मशाल यात्रा का तीर्थ नगरी ऋषिकेश आगमन पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। नगर की हद्वय स्थली पहुंची मशाल यात्रा का महापौर अनिता ममगाई ने ना सिर्फ स्वागत किया बल्कि हरी झंडी दिखाकर इस पावन यात्रा को अपने गंतव्य के लिए रवाना भी किया।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि कलयुग में मां गंगा ही साक्षात देवी का स्वरूप है। करोड़ों वर्षों से मां गंगा हम सबके लिए आस्था का प्रतीक रही है। उसे स्वच्छ ओर निर्मल बनाना देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा को गोमुख से लेकर गंगासागर तक स्वच्छ बनाने का जो संकल्प लिया है उसे हम सबको मिलकर साकार करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  गूंज:देहरादून में गूंजी बस्तर की जनजातीय सांस्कृतिक गूंज

उल्लेखनीय है कि नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मशाल यात्रा निकाली जा रही है।प्रादेशिक सेना की एक बटालियन मशाल को लेकर गंगा के 23 तटीय क्षेत्रों की यात्रा कर रही है। 3 नवंबर को दिल्ली में गंगा उत्सव कार्यक्रम समापन के उपरांत केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने गंगा मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। गंगा के धार्मिक महत्व वाले 23 तटीय क्षेत्रों में मशाल यात्रा का पड़ाव निर्धारित किया गया जिसके चलते आज गंगा मशाल यात्रा ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर पहुंची। पर्यावरण विद विनोद जुगलान के संचालन में चले कार्यक्रम मे जिला विकास अधिकारी सुशील डोभाल, लेफ्टिनेंट कर्नल के ए प्रभु, मेजर एलएन जोशी, नमामि गंगा के उप निदेशक सुनील कुमार, पर्यावरणविद , सूबेदार सर्वेश तिवारी, सूबेदार शिवेन सिंह, नायक क्रांति सिंह आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  शुभारंभ:मई से शुरू होगी वर्ष 2025 की चार धाम यात्रा, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top