उत्तराखंड

सहूलियत:अब मिलेगा बेहतर इलाज,नोबल केयर मेडिकल सेंटर का हुआ आगाज़

देहरादून। सोमवार को राजधानी देहरादून मे मेडिकल साइंस को बढ़ावा देने के लिए नोबल केयर मेडिकल सेंटर का विधिवत शुभारम्भ हो गया। इस मौके पर एमडी डॉ असीम रतूड़ी ने सनातन धर्म के रीती रिवाजों के साथ अस्पताल के पहले दिवस पर सहयोगियों के साथ पूजा अर्चना की।

देश के विभिन्न अस्पतालों मे अपनी सेवाएं दे चुके डॉ असीम रतूड़ी ने देहरादून के एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम में नोबल केयर मेडिकल सेंटर को स्थापित किया है। उन्होंने प्रसिद्ध अस्पतालों मेदांता,फोर्टिस, आरोग्य धाम के साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में अपनी बेहतर सेवाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास आमजनों तक अच्छी मेडिकल सुविधाएं देना है। इसके अलावा रोगी को समय पर सही उपचार देना उनका एवं उनके सहयोगियों की प्राथमिकता रहेगी। वर्तमान समय मे समूचे उत्तराखंड मे डेंगू जैसी घातक बीमारी का प्रकोप जारी है इसको लेकर उन्होंने अपने अस्पताल मे डेंगू वार्ड की अलग से व्यवस्था को सुचारु किया है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top