देश

G20 समिट का आज आखिरी दिन, पढ़िए आज क्या रहेगा खास

दिल्ली में आयोजित G20 समिट का आज दूसरा और आखिरी दिन है। आज के दिन की थीम वन फ्यूचर है। आज दुनियाभर के ताकतवर नेता इस वक्त समिट के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद हैं। वहीं शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत 9 देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

आज समिट का तीसरा सेशन होने जा रहा है जबकि कल दो सेशन हुए थे। पहले सेशन में ही नेताओं में डिक्लरेशन पर सहमति बन गई। पहले ही दिन 73 मुद्दों पर सभी सदस्य सहमत हुए। इसमें सभी देशों से क्षेत्रीय अधिग्रहण के लिए बल प्रयोग से बचने का आग्रह किया गया है, हालांकि इसमें रूस का कोई संदर्भ नहीं है।

वहीं, भारत आज ब्राजील को 2024 में G20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपेगा। आज समिट के दूसरे दिन बड़ें इवेंट्स होने हैं। दिल्ली में मौजूद दुनियाभार के शीर्ष नेता आज सेशन शुरू होने से पहले महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे, जहां सभी नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मीटिंग करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति और कनाडा के पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top