बागेश्वर उपचुनाव के मैदान में उतरे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होने वाला है। बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। बीडी पांडे कैंपस परिसर पर मतगणना केंद्र बनाया गया है। 14 चरणों में मतगणना होगी। इसके लिए 130 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। दोपहर 12 बजे तक चुनाव परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। उपचुनाव के परिणाम को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हैं।
पांचवा राउंड
बीजेपी पार्वती दास 12436
कांग्रेस बसंत कुमार 307
यूकेडी अर्जुन देव 238
एसपी भगवत प्रसाद 107
यूपीपी भागवत कोहली 490
भाजपा 1091 मतों से आगे
चौथे राउंड में भाजपा 476 मतों से आगे
बीजेपी पार्वती दास 10099
कांग्रेस बसंत कुमार 9623
यूकेडी अर्जुन देव 256
एसपी भगवत प्रसाद 197
यूपीपी भागवत कोहली 87
नोटा 400
भाजपा कांग्रेस में कांटे की टक्कर
तीसरे राउंड में भाजपा को एक वोट की बढ़त मिली है।
बीजेपी पार्वती दास 6774
कांग्रेस बसंत कुमार 6773
यूकेडी अर्जुन देव 172
एसपी भगवत प्रसाद 130
यूपीपी भागवत कोहली 57
नोटा 241
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
													
																							 
											 
																								
												
												
												 
													 
													 
													 
													 
													 
													 
													 
													 
													