उत्तराखंड

Bageshwar by election: उपचुनाव के लिए Voting जारी, चुनावी रण में उतरे पांचों उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में होगा बंद

बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लोगों का मतदान केंद्र में पहुंचने का सिलसिला जारी है। लोग अपनी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।  गौर हो कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,17,973 मतदाता है। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा और मतगणना आठ सितंबर को होगी।

उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह, बूथों पर लगीं कतारें

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ियों की श्रद्धा का महासैलाब, नीलकंठ में आस्था का अभूतपूर्व संगम

विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। बादलों के कारण बारिश के अंदेशे के बावजूद सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदान केंद्रों में वोटर पहुंचने लगे थे। धीरे-धीरे मौसम खुलने लगा और कतार लंबी होने लगी। भाजपा से स्वर्गीय चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास, कांग्रेस से बसंत कुमार, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इंदिरेश अस्पताल: आध्यात्मिक नेतृत्व से प्रेरित स्वास्थ्य सेवा

बागेश्वर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट बीजेपी विधायक चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हो गई थी। इस वजह से यहां उपचुनाव हो रहे हैं। बीते 20 सालों से इस सीट पर चंदन रामदास की हुकूमत कायम है, ऐसे में बीजेपी ने इस बार भी चंदन रामदास के परिवार पर विश्वास जताया है और चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास का कड़ा मुकाबला कांग्रेस पार्टी के बसंत कुमार से होने जा रहा है। इसके अलावा मैदान में उत्तराखंड क्रांति दल, समाजवादी पार्टी और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी भी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ये रहे धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले। पढ़िए एक किल्क में

विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन व 28 सेक्टर में गया बांटा

बागेश्वर उपचुनाव में मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन, 28 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 172 मतदान केंद्र और 188 मतदेय स्थलों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा। शुरुआती दो घंटे में 10 प्रतिशत मतदान हुआ है।


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top