उत्तराखंड

IAS और PCS अधिकारियों के विभागों में बड़ा बदलाव, देखें लिस्ट

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने देर रात आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया गया है। इन में कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, जबकि कई अधिकारियों के पद हटाएं गए हैं। इस संबंध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में नर्सिंग नवागंतुकों का भव्य स्वागत, इंडक्शन कार्यक्रम में गूँजी उमंग की धुनें

इन अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव

  • चर्चित अफ़सर निधि यादव को बाध्य प्रतीक्षा के बाद निदेशक पंचायती राज की जिम्मेदारी मिल गई है।
  • डॉ. आर राजेश कुमार से मुख्य कार्यकारी अधिकारी PMGSY हटाया गया।
  • कर्मेंद्र सिंह को बनाया गया सीईओ PMGSY
  • स्वाति भदोरिया को मिशन निदेशक NHM बनाया गया।
  • रोहित मीना से मिशन निदेशक NHM का पद लिया गया वापस।
  • आनंद स्वरूप से निदेशक पंचायती राज से हटाया गया।
  • आलोक कुमार पांडे को बनाया गया अपर सचिव पंचायती राज।
  • मोहम्मद नासिर को बनाया गया निदेशक प्रशासन व मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय।
  • रामदत्त पालीवाल से निदेशक प्रशासन को मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय हटाया गया।
  • ओमकार सिंह को अपर सचिव समाज कल्याण बनाया गया।
यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड फ्रेंडली सेंटर से जगी शिक्षा की अलख, डीएम सविन बंसल कर रहे सतत मॉनिटरिंग
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top