उत्तराखंड

Uttarakhand: विस का मानसून सत्र को लेकर तैयारी शुरू, प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में होगा फैसला

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र छह सितंबर से हो सकता है। प्रदेश सरकार ने 24 अगस्त को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। मंत्रिमंडल की बैठक में विस सत्र आहूत करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

इन प्रस्तावों पर हओ सकती है चर्चा 

बता दें कि कैबिनेट बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, गृह, वन समेत अन्य विभागों से संबंधित विषयों पर प्रस्ताव लाए जा सकते हैं। स्कूलों में प्रिंसिपल को प्रति पीरियड के हिसाब से शिक्षक रखे जाने का अधिकार देने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकता है। इसके अलावा विधानसभा में रखे जाने वाले प्रतिवेदन और अध्यादेश व विधेयकों के प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी में अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद के 100वें बलिदान दिवस पर ऐतिहासिक श्रद्धांजलि समारोह

गैरसैंण में मार्च में हुआ था  बजट सत्र

गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मार्च में बजट सत्र हुआ था। उसके बाद अभी तक विधानसभा का सत्र नहीं बुलाया गया है। कायदे से छह माह के भीतर सत्र अवश्य आहूत होना चाहिए। सितंबर में पिछला सत्र आहूत हुए छह माह का समय होने जा रहा है। माना जा रहा कि विधायी विभाग छह से 12 सितंबर तक मानसून सत्र आहूत करने का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वामी श्रद्धानंद जी के 100वें बलिदान दिवस पर गुरुकुल कांगड़ी में 51 कुंडलीय महायज्ञ

पेश होना है अनुपूरक बजट

विधानसभा सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट भी ला सकती है। वित्त विभाग के स्तर पर अनुपूरक बजट की तैयारी चल रही है। विभागों से अनुपूरक बजट के लिए अनुदान मांगों के प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरेश अस्पताल की ऐतिहासिक उपलब्धि:उत्तराखंड के सबसे बड़े बोन ट्यूमर की सफल सर्जरी, मरीज का पैर बचा
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top