उत्तर प्रदेश

सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर उत्तराखंड के सिंगर ने बना दिया ‘सीमा हैदर तेरे प्यार में खेलू पबजी’ गीत..सोशल मीडिया पर वायरल

‘वीर-ज़ारा’, ‘गदर- एक प्रेम कथा’ जैसी रियल स्टोरी है सीमा हैदर व सचिन की। पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी पाकिस्तान की चार बच्चों की मां सीमा हैदर व सचिन की स्टोरी हर जगह छाई हुईं है।  आगे इस पर फिल्म भी बन जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। यह कहानी बिल्कुल अलग है। फिल्म का तो खैरअभी कुछ पता नहीं लेकिन सीमा और सचिन पर गीत जरूर बन गया है। जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना।  सीमा हैदर-सचिन की स्टोरी के ऊपर उत्तराखंड के एक गायक ने गाना बना डाला है।

सीमा-सचिन पर कुमाऊनी भाषा में गाये गये गाने ‘सीमा हैदर तेरे प्यार में खेलू पबजी…’ को लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। यह गाना इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छाया हुआ है। गाने में सीमा हैदर के पाकिस्तान में प्यार सचिन से पबजी खेलते-खेलते प्यार और भारत आने से लेकर अब तक की स्टोरी को गाने के जरिए बयान किया गया है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top