उत्तराखंड

यहां नदी किनारे खेलते हुए बच्चा बहा, तलाश में जुटी SDRF

देहरादून के कालसी में महाकाली मंदिर के पास बहने वाली अमलावा नदी में एक दस वर्षीय बच्चा बह गया। बताया जा रहा है कि वह नदी के पास कुछ स्थानीय निवासी बच्चों के साथ खेलने गया था। इस दौरान वह अचानक नदी में गिर गया और बह गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने नदी में बच्चे की तलाश शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। उधर, सूचना मिलने के बाद कालसी पुलिस, एसडीआरएफ व जल पुलिस भी मौके पर पंहुची और नदी में बच्चे की तलाश शुरू की। 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top