उत्तराखंड

धर्म शिवभक्तों की सेवा मे जुटे पंडित रतूड़ी और उनके सहयोगी,

कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल चलते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहे शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा में विभिन्न सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों के लोग में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शिविरों में कांवड़ियों की सेवा की जा रही है। इसी क्रम में आचार्य गुरु देव रतूड़ी हरिद्वार स्थिति ललतारा पुल हर की पैड़ी के पास आशीष अग्रवाल तथा अंकित अग्रवाल के साथ आज फल वितरण का कार्य किया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं

बता दें कि हरिद्वार में  सड़क किनारे लगे सेवा शिविरों में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ रही है। कांवड़िये सेवा शिविर में प्रसाद ग्रहण कर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। आचार्य गुरु देव रतूड़ी और उनके सहयोगी आशीष अग्रवाल तथा अंकित अग्रवाल की ओर से सेवा शिविर लगाया गया है। इस दौरान कांवड़ियों को 51दर्जन केले प्रसाद के रूप में बांटे गए।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़

The Latest

To Top