उत्तराखंड

Alert: वन विभाग हुआ अलर्ट, माणिक नाथ रेंज के विभिन्न गांव सहित छाम पहुंची फॉरेस्ट टीम

टिहरी। मानसून की दस्तक और उसके बीच गुलदार की दहशत ने इन दिनों ग्रामीण इलाकों को झकझोर के रखा है। माणिक नाथ रेंज के विभिन्न गाँवों मे भी यह आलम देखने को मिल रहा है। बहरहाल वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है पेट्रोलिंग से लेकर गांव-गांव जाकर विभागीय टीम लोगों की सुरक्षा के इंतजाम कर रही है, जिससे की मुश्किल के समय मे आसानी से निपटा जा सके।

आज रेंज ऑफिसर दीक्षा भट्ट के नेतृत्व मे फॉरेस्ट की टीम ने छाम,दुरोगी आदि गांव जाकर वस्तुस्थति को समझा एवं संवेदनशील स्थानों पर फॉक्स लाइट लगाकर प्राथमिक सुरक्षा के इंतजाम किये।

इस मौके पर ग्रामीणों के साथ विभागीय टीम ने एक जागरूकता बैठक भी की। जिसमे लोगों को ऐतिहात बरतने के टिप्स भी दिए। रेंज ऑफिसर दीक्षा भट्ट ने कहा कि विभागीय टीम अपना पूरा काम कर रही है लेकिन लोगों को भी जागरूक रहने की आवश्यकता है, घरों के आस-पास साफ सफाई, अकेले न जाकर समूह मे आवाजाही, सूरज ढलने और सूरज उगने से पूर्व अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने के बिंदु ग्रामीणों को स्वयं ही अपनाने होंगे।

वहीं महिला ग्राम प्रधान सुशीला रतूड़ी ने भी ग्रामीणों से अपील की है कि मुसीबत के इस समय काल मे सभी ग्रामीणों को सजग रहने की आवश्यकता है। विभागीय टीम मे वन दारोगा वसुंधरा परमार,सुखदेव बडोनी और RRत टीम से सोहन और आशीष मौजूद रहे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top