उत्तराखंड

आफत की बारिश ने ऋषिकेश एम्स में मचाया तांडव, जलमग्न हुआ इमरजेंसी वार्ड, देखें

उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। पहाड़ से मैदान तक बारिश का दौर जारी है। बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं रिकॉर्ड की जा रही है। दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में बारिश के कारण नदियों ने रौद्र रूप ले लिया है। जगह-जगह सड़के जलमग्न हो गई हैं। वहीं ऋषिकेश में बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में आपदा प्रभावित गांवों में राहत कार्य तेजी से जारी

आफत की बारिश ने देर रात एम्स में भी तांडव मचाया। यहां इमरजेंसी वार्ड में भी पानी घुस गया। वार्ड में सामान तैरता नजर आया। पानी देख मरीजों के तिमारदारों में अफरा तफरी मच गई। वहीं, मरीजों व तीमारदारों को दिक्कतें उठानी पड़ी। एम्स जलमग्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

दूसरी तरफ ऋषिकेश से सटे मुनि की रेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. तपोवन क्षेत्र में बरसाती नाले में पानी आने से कई दोपहिया वाहन बह गए। चंद्रभागा नदी भी उफान पर है। प्रशासन ने लोगों से गंगा और अन्य नदी के किनारे ना जाने की अपील की है। वहीं, पुरानी चुंगी से कोयलघाटी तक हाईवे जलमग्न हो गया। अखंड आश्रम के पास बहाव इतना तेज था कि कई दोपहिया वाहन गिर गए। पानी में फंसकर कई वाहन बंद हो गए।  बता दें कि पिछले तीन दिन से प्रदेशभर में चल रहे बारिश का क्रम मंगलवार को भी जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top