उत्तराखंड

हैरत: देवप्रयाग पुलिस कालोनी में मिला कोबरा, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

टिहरी जिले के देवप्रयाग की एक आवासीय पुलिस कॉलोनी में उस वक्त लोगों के होश फाख्ता हो गए, जब करीब 4 फुट लंबा सांप रेंगता नजर आया। हालांकि, बाद में वन विभाग के कर्मियों ने सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया, जिसके बाद लोगों की जान में जान आई।

 

बता दें कि देवप्रयाग में PWD गेस्ट हाउस के पास आवासीय पुलिस कॉलोनी में घर के अन्दर एक सांप छिपा मिला। इस दौरान घर के सदस्यों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरआरटी टीम एवं वन कर्मियों 4 फीट लंबा एक ब्लैक कोबरा को Snack Poll की सहायता से सांप को पकड़कर बाहर खुले स्थान पर लाया गया। और उसे सावधानी पूर्वक रेस्क्यू करते हुये डब्बे के अन्दर बन्द करते हुए सुरक्षित रखा गया, ताकि वह किसी को कोई नुकसान न पहुंचाये। इसके बाद सांप को आबादी स्थल से दूर देवप्रयाग बीट के आरक्षित वन देवप्रयाग कक्ष सं0-23 में छोड़ा गया।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top