उत्तराखंड

Kanwar Yatra 2023: बाइक से साइलेंसर निकाला तो होगी ये कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर

आज से शिवजी की आराधना का महापर्व शुरू हो गया है। इसके साथ ही Kanwar Yatra आगाज भी हो गया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने  हुड़दंग मचाने वाले कांवड़ियों पर नकेल  कसने की तैयारियां की है। अक्सर देखा जाता है कि कई कांवड़ यात्री अपनी बाइक से साइलेंसर निकालकर यात्रा करते हैं। इस कारण अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है। यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न करवाने और हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली है। इसके लिए बाइक से साइलेंसर निकालकर यात्रा करने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

बाइक होगी सीज

बता दें कि साइलेंसर निकालकर अत्याधिक ध्वनि प्रदूषण होता है। ऐसे में हुड़दंग मचाने वाले चालकों की बाइक बार्डर पर ही सीज कर दी जाएगी। इसको लेकर बार्डर क्षेत्र की थाना-चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के अनुसार, कांवड़ यात्रा के दौरान साइलेंसर निकालकर बाइक चलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। बार्डर पर चेकिंग के दौरान यदि बिना साइलेंसर वाली बाइक नजर आती है तो उसे तत्काल सीज कर दिया जाएगा। इसको लेकर अधीनस्थों को निर्देशित किया जा चुका है। साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों के पुलिस अधिकारियों से भी सहयोग की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

चार करोड़ कांवड़ यात्रियों के हरिद्वार पहुंचने की संभावना
कांवड़ यात्रा के दौरान हर वर्ष बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से कांवड़ यात्री गंगाजल लेने हरिद्वार आते हैं। पुलिस विभाग के अनुसार, इस वर्ष करीब चार करोड़ कांवड़ यात्रियों के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा के लिए देवभूमि उत्तराखंड आने वाले शिव भक्तों का स्वागत करते हुए सभी की मंगलमय यात्रा की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिव एवं गंगा भक्त कांवडिय़ों की यात्रा के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रभावी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि आए शिव भक्तों में भगवान शिव का अंश दिखता है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा की सभी तरह की व्यवस्था सुचारू रूप से चलें, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अलग से बजट की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top