उत्तराखंड

शुभारम्भ:भारत पेट्रोलियम का ” कैश से आजादी पाओ” अभियान का आगाज,उपभोक्ताओं के लिए विशेष

देहरादून। भारत पेट्रोलियम का ” कैश से आजादी पाओ” अभियान के तहत आज इसका आगाज हो गया है। इसके तहत भारत गैस उत्तराखंड के लगभग 7.5 लाख ग्राहकों के लिए ” जीरो कैश” की अनूठी मुहिम ले कर आया है।

बता दें कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड देश की सर्वोच्च तेल संस्थानों में शामिल है। भारत पेट्रोलियम की शाखा “भारत गैस” देश में रसोई एवं औद्योगिक गैस का वितरण करता है। भारत गैस उत्तराखंड के लगभग 7.5 लाख ग्राहकों के लिए ” जीरो कैश” की अनूठी मुहिम ले कर आया है, जिसमें उत्तराखंड के 72 वितरकों द्वारा 15 अगस्त तक राज्य के चुने हुए गांव,कस्बे एवं शहरों को कैश रहित किया जाना प्राथमिकता मे रखा गया है। इसके पहले चरण में हरिद्वार के अंतर्गत लंढौरा, बहादराबाद, रुड़की, लक्सर, रायसी और खानपुर तथा देहरादून के प्रेम नगर, जी एस एम रोड, डिफेंस कॉलोनी एवं राजपुर रोड शामिल किए गए हैं। इस अभियान का शुभारम्भ उत्तरी जोन में उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख रंजन नायर ने 1 जुलाई को कर दिया था।

उत्तराखंड में इस अभियान का प्रारंभ भारत गैस के प्रादेशिक प्रबंधक सुरेन्द्र डोगरा द्वारा टेरिटरी और मार्केटिंग ऑफिस रुड़की में किया गया। इस अवसर पर गढ़वाल क्षेत्र के विक्रय अधिकारी शशिकांत भगत ने बताया कि इस अनूठी पहल के माध्यम से भारत गैस अपने हर ग्राहक के घर जा कर उनसे अनुरोध करेगा कि वह अपना भुगतान डिजिटल माध्यम से ही करें। बताया कि भारत गैस के सिलेंडर को बुक करने की सुविधा देश के सभी भुगतान प्लेटफार्म जैसे गूगल पे,फोन पे,अमेजन,पेटीएम आदि पर मौजूद है। जिसमे उपभोक्ता किसी भी माध्यम को अपना सकता है। बता दें कि भारत गैस द्वारा प्रारंभ जीरो कैश अभियान एक क्रांतिकारी पहल है जो आम नागरिक को भुगतान/बुकिंग आसान करने के साथ डिजिटल लर्निंग में सहायता प्रदान करेगी

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top