उत्तराखंड

आफत की बारिश से उत्तराखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त, बारिश से बदरीनाथ हाईवे बार बार बाधित

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं बारिश के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है। पहाड़ी  रास्‍तों पर मलबा आ रहा है, जिससे चारधाम यात्रा बार-बार बाधित हो रही है। सबसे ज्यादा बुरा हाल बदरीनाथ हाईवे का है। यहां बारिश से बार बार रास्ता बंद हो रहा है।

बारिश से उफान पर आया लामबगड में नाला

बीते रोज से चमोली में बारिश जारी है। हाईवे पर कंचनगंगा में मलबा आया है। उधर,  बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड में नाला उफान पर आ गया था जिसके चलते बदरीनाथ धाम जा रही एक बुलेरो नाले में फंस गई। गोविंदघाट के थाना प्रभारी एसआई. एस जुयाल ने बताया वाहन में सवार श्रदालुओं को थाने में रुकवाया गया है। यात्री पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। हाईवे बंद होने से सभी वाहनों को पांडुकेश्वर में ही रोका गया है।

पांच घंटे बाधित रहा हाईवे
छिनका में बदरीनाथ हाईवे शनिवार को करीब पांच घंटे तक बाधित रहा। यहां सुबह करीब पांच बजे पहाड़ी का एक हिस्सा भरभराकर हाईवे पर आ गया, जिससे हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सुबह दस बजे हाईवे के खुलने पर तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। यहां अब भी पहाड़ी पर पत्थर और मलबा अटका हुआ है, जिससे यहां खतरा टला नहीं है।

यमुनोत्री हाईवे 10 जुलाई तक रोजाना 12 घंटे बंद रहेगा
उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ओरछा बैंड के पास भूधंसाव के कारण जोखिम भरा हो गया है। मार्ग पर छोटे और बड़े वाहनों का आवागमन तो हो रहा है, लेकिन कभी भी मार्ग भूधंसाव की जद में आकर पूरी तरह से बाधित हो सकता है। इसलिए मार्ग की मरम्मत करने के लिए एनएचआइडीसीएल में मार्ग पर निश्चित अवधि के लिए यातायात बंद रखने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया है।

चार से 10 जुलाई के बीच रहेगा बंद
अपर जिला अधिकारी तीरथ पाल सिंह ने इस संबंध में अनुमति प्रदान कर दी है। अपर जिलाधिकारी तीरथ पाल सिंह ने कहा कि चार से 10 जुलाई के बीच यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओरछा बैंड के पास मार्ग की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे और रात 10 से लेकर सुबह 4 बजे तक मार्ग पर पूरी तरह से यातायात बंद रहेगा, जबकि शाम 4 से लेकर रात 10 बजे तक और सुबह 4 से लेकर 10 बजे तक मार्ग पर यातायात सुचारु रहेगा।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top