उत्तराखंड

हुंकार: उत्तराखंड की बेटी की हरिद्वार मे हुंकार, कहा- अभी भी चेत जाए सरकार

हरिद्वार: वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे आज हरिद्वार जनपद दौरे पर रही। यंहा उन्होंने गाधारोना सिद्धपीठ मंदिर श्री बालाजी धाम में पूजा-अर्चनाकर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

वहीं दौरे पर निकली उन्होंने क्षेत्र की अव्यवस्था पर अफ़सोस जताते हुए कहा कि सरकार और स्थानीय विधायक की इस लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार, क्षेत्रीय सांसद व स्थानीय विधायक को आम जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है, जिससे क्षेत्र में चारों ओर अव्यवस्थाएं ही नजर आ रही हैं, सड़कों पर पानी लबालब भरा हुआ है,आलम यह है कि लोगों का सड़कों पर चलना तक मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़

 

कहा कि अभी तक भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने आम जनता के हित में कोई कार्य नहीं किये हैं जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। यही कारण है कि धर्मनगरी हरिद्वार विकास मे पिछड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल: 205 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ

 

इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने भावना पांडे को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि मौजूदा विधायक ने चुनाव जीतने से पूर्व जनता से बड़े-बड़े वायदे किये थे किन्तु विधायक बनने के बाद उन्होंने क्षेत्र में कभी पलटकर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं

 

हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे ने सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को क्षेत्र का मुआयना कर ग्रामीणों की समस्या का निदान करना होगा, यदि जल्द से जल्द क्षेत्र की समस्यावओं से निजात नहीं मिलती है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।

The Latest

To Top