उत्तराखंड

UCC पर आज हो सकता है बड़ा फैसला! फाइनल रिपोर्ट तैयार

देहरादून। यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) को लेकर देशभर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। राजनीति भी चरम पर है। PM मोदी के बयान के वाद पूरे देश में यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) को लेकर विरोध भी देखने को मिल रहा है। इस बीच उत्तराखंड से बड़ी खबर है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। CM धामी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि 30 जून तक ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा। UCC को लेकर बनाई गई कमेटी आज दिल्ली में पत्रकार वार्ता करने वाली है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय में रोजगार मेला 2025: 1200 से अधिक छात्रों ने किया पंजीकरण

माना जा रहा है कि यूसीसी कमेटी आज यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) का ड्राफ्ट सार्वजनिक कर सकती है। उत्तराखंड का ड्राफ्ट सामने आने के बाद गुजरात और मध्य प्रदेश में भी इसको लागू करने का ऐलान हो सकता है। अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव में यूनिफार्म सिविल कोर्ड बड़ा मुद्दा मन सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि UCC पर इसी मॉनसून सत्र में चर्चा भी हो सकती है और इसको लेकर प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है। हालांकि, विपक्षी दलों का कहना है कि किसी भी नतीेजे तक पहुंचने से पहले कानून पर संसद में चर्चा होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में डीएम सविन बंसल की बड़ी पहल, देहरादून में जल्द दौड़ेंगी आधुनिक मिनी ईवी शटल बसें
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top