उत्तराखंड

Breaking: देवप्रयाग में धमाकों की आवाज़ से जाग उठा गांव, देखें वीडियो

आज सुबह देवप्रयाग के मेलथा गांव धमाकों की आवाज़ से जाग उठा, धमाके सुनकर लोग दहशत मे आ गए, सूचना पाते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। वहीं SDM देवप्रयाग ने अवगत कराया है कि आज राजस्व ग्राम धौलंगी गांव के समीप रिस्कोटी नामी तोक के सामने जुमकांणीयौं नामी स्थान पर मलेथा टिहरी रोड पर समय करीब 06:00 बजे लगभग एक गैस की गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली। जिसमें लगभग 15- 20 गैस सिलेंडर में आग लगने से गैस सिलेंडर फटने की आवाजें नजदीकी गांव वालों द्वारा सुनाई दी गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक आग लगने पर गाड़ी से निकल गया। घटना की सूचना पर प्रशासन की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचीं है।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top