उत्तराखंड

Uttarakhand Weather: अगले सात दिन जमकर बरसेंगे मेघ, बढ़ेंगी दुश्वारियां, ऑरेंज अलर्ट

देहरादून। राज्य में मानसून के पहुंचने के बाद से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मैदान से लेकर पहाड़ तक मानसून की बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। भारी बारिश के चलते पहाड़ों में कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा और अधिक बढ़ गया है। इस बीच मौसम विभाग ने 7 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में नहीं जाने की भी सलाह दी है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार

राज्य ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा की आशंका है। मौसम विभाग ने नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें पड़ने की आशंका है। अगले तीन दिन तक ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। जिसके चलते हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कई निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top