उत्तराखंड

सावधान! यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने के नाम पर हो रही ठगी, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून: जिस तरह से दिनों दिन इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, इसके जरिए होने वाले जुर्म ही बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठग अलग अलग तरीकों से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है। यहां यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने के नाम पर आम जनता को ठगी का शिकार बनाने वाले आरोपी ने एसटीएफ के सामने खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया। खुद आत्मसमर्पण करने वाले आरोपी के दो साथियों को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

यह है मामला

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पीड़ित विक्रम कुमार पडाला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एक मूक बधिर है। उनके साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा स्वयं को फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताकर यूट्यूब चैनल्स को लाइक और सब्सक्राइव करने का टास्क देकर लाभ कमाने का झांसा दिया गया। इसके बाद क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन ट्रेडिंग कर लाभ कमाने की बात कहते हुए टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। फिर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग वेबसाइट के लिंक भेजकर निवेश और टास्क करने के लिए कहा गया। जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आपराधिक षडयंत्र रचकर पीड़ित को टास्क और क्रिप्टो करेन्सी में निवेश के नाम पर अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग लेनदेन के माध्यम से ऑनलाइन कुल 13,11,900 रुपये (तेरह लाख ग्यारह हजार नौ सौ) की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

13 लाख रुपए से ज्यादा ठगे

टीम द्वारा मामले की जांच करने के बाद पीड़ित के साथ 13,11,900 रुपये की धोखाधड़ी होने की पुष्टि हुई है। सम्पूर्ण भारत के अलग-अलग राज्यों में गिरोह द्वारा लाखों की धोखाधड़ी की गई है। टीम ने घटना में प्रयोग मोबाइल नंबर और आरोपियों द्वारा पीड़ित से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि पीड़ित की धनराशि दिल्ली और राजस्थान के जयपुर में ट्रांसफर हुई। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने दो आरोपियों को जयपुर से पकड़ा है। तीसरे सदस्य पिंटू मीणा निवासी जयपुर ने खुद ही साइबर पुलिस स्टेशन देहरादून में सरेंडर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

 

ऐसे किया संपर्क

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि साइबर ठगों द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर स्वयं को फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताकर यूट्यूब चैनल्स को लाइक और सब्स्क्राइब करने के टास्क देकर ठगी की गई। तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। आयुष अग्रवाल ने लोगों से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के किसी भी लालच में न फंसे।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top