उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी वर्षा का अलर्ट, चारधाम तीर्थयात्रियों से सीएम धामी ने की अपील

उत्तराखंड में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है। बीते रोज से ही प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में बारिश हुई तो कई जगह बादल छाए रहे। आज भी कई पर्वतीय जिलों में बारिश हो रही है, वहीं मैदान ने धूप और बादल की आंख मिचोली जारी है। उधर, मौसम विभाग ने आज राज्य में 70 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग ने बिपरजॉय के असर को देखते हुए प्रदेश में आज यानी सोमवार को भारी वर्षा, ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है। चारधाम यात्रा मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी श्रद्धालुओं से मौसम के पूर्वानुमान को देखकर ही यात्रा पर आने और इस दौरान सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार को मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तीव्र बौछार, झोंकेदार हवाएं और ओलावृष्टि के आसार हैं। जबकि, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, देहरादून और नैनीताल में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top