उत्तराखंड

Uttarkashi Love Jihad: महापंचायत पर सरकार सख्त, हिंदुवादी संगठनों ने खोला मोर्चा, धारा 144 लागू

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला में कथित लव जिहाद का मामला शांत होने की बजाय तूल पकड़ रहा है। हिंदू संगठनों ने 15 जून को महापंचायत बुलाई थी, जिसे प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। पुलिस के सख्त रुख के बाद ग्राम प्रधानों का संगठन बैकफुट पर आ गया है, लेकिन अब विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदुवादी संगठन खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि हम लव जिहाद के खिलाफ पुरोला में महापंचायत करेंगे। इधर, पुरोला में तनाव और शांति व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आज 14 जून से लेकर 19 जून तक अब धारा 144 लागू कर दी है। पुलिस का साफ कहना है कि कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि पूरा मामला पुरोला में मुस्लिम युवक द्वारा नाबालिग हिंदू लड़की को भगाने की साजिश से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि धारा 144 का सख्ती से पालन होगा। स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को साफ कह दिया था कि ऐसी किसी गतिविधि की इजाजत कतई नहीं दी जाएगी। आवश्यकता पड़ी तो धारा 144 भी लगाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

उधर, देहरादून में भी मुस्लिम समुदाय ने 18 जून को महापंचायत का ऐलान कर दिया है। पुरोला के ग्राम प्रधानों के संगठन ने 15 जून को महापंचायत का ऐलान किया था, लेकिन सरकार का सख्त रुख देखते हुए मंगलवार को प्रधान संगठन बैकफुट पर आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top