उत्तराखंड

ऋषिकेश में बहे तीन पर्यटक, खोजबीन में जुटी जल पुलिस

ऋषिकेश। भीषण गर्मी के कारण लोग उत्तराखंड में या तो पहाड़ों की ओर रूख कर रहे हैं या तो फिर हरिद्वार और ऋषिकेश गंगा में डूबकी लगाने के लिए आ रहे रहे हैं। ऐसे  में गंगा में लोगों के डूबने की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। आज भी अलग-अलग जगहों पर तीन पर्यटक गंगा में बह गए, जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा 5 पर्यटकों को डूबने से बचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

बता दें कि ऋषिकेश में अलग-अलग हादसों में तीन पर्यटक गंगा में बह गए। इसके अलावा 5 पर्यटकों को एसडीआरएफ की टीम ने बचाने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा बैराज जलाशय से एक अज्ञात शव भी बरामद हुआ है।  वहीं, गंगा में बहे पर्यटकों की खोजबीन जारी है।

ब्रह्मपुरी इलाके में गंगा में डूबा एक पर्यटक

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

एसडीआरएफ के मुताबिक, रविवार की सुबह पहला हादसा मुनिकी रेती थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में हुआ। जहां राम तपस्थली आश्रम में नागपुर से 10 पर्यटकों का दल घूमने आया था। जो गंगा में नहाने के लिए उतर गए। जिसमें से 42 वर्षीय शेखर बारस्कर गंगा में नहाने के दौरान बह गया। जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

त्रिवेणी घाट पर गंगा में डूबा एक पर्यटक

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वहीं, दूसरा हादसा ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणी घाट के पास हुआ। जहां दिल्ली से 5 पर्यटकों का दल घूमने आया था। सभी त्रिवेणी घाट पर गंगा में नहाने लगे। तभी 20 वर्षीय शिवम अचानक से गंगा की लहरों में बह गया। जब तक उसे बचाने का प्रयास किया, तब तक वो गंगा की लहरों में ओझल हो गया।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top