उत्तराखंड

देश को मिलेंगे 332 जेंटलमैन कैडेट्स, IMA की पासिंग आउट परेड कल

देहरादून। इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में शनिवार को पासिंग आउट परेड (POP) का आयोजन किया जाएगा। पासिंग आउट परेड के बाद 332  भावी सैन्य अफसर सरहद की निगहबानी करेंंगे। इसके अलावा सात मित्र देशों के 42 कैडेट्स भी आईएमए से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बनेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

बता दें कि मुख्य परेड से पहले बृहस्पतिवार को अकादमी में कमांडेंट परेड का आयोजन किया गया।सैन्य अफसरों ने आईएमए के गीत की धुन पर शानदार परेड का प्रदर्शन किया। परेड में सीना चौड़ा किए सधे हुए कदम और शानदार ड्रिल ने जेंटलमैन कैडेट्स के आईएमए में लिए प्रशिक्षण को सार्थक साबित किया। इस दौरान सभी कैडेट्स में देश के लिए जोश और जज्बा देखते ही बन रहा था। आईएमए कमांडेंट ले. जनरल विजय कुमार मिश्रा ने परेड की सलामी ली।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top