उत्तराखंड

Chardham Yatra 2023: ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यात्रियों को करना होगा इंतजार, 10 जून तक लगी रोक

केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यात्रियों को इंतजार करना होगा। ऑफलाइन पंजीकरण पर 10 जून तक रोक लगाई गई है। जबकि ऑनलाइन पंजीकरण पर 15 जून तक रोक बरकरार है। जो यात्री पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं वे यात्रा कर सकते हैं।

41 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रिजस्ट्रेशन 
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 41 लाख से ज्यादा पहुंच गई है। इनमें 13.38 लाख यात्रियों ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराया है। मई में लगातार मौसम खराब होने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक लगाई थी। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 10 जून तक केदारनाथ धाम के लिए प्रतिदिन 20 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

The Latest

To Top