उत्तराखंड

यहां बनेगी उत्तराखंड की पहली टनल पार्किंग, डीपीआर तैयार

उत्तराखंड में हर साल  सैंकड़ों की संख्या में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में पर्यटकों को हमेशा ही पार्किंग की समस्या से जूझना पढ़ता है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान जल्द ही होने की उम्मीद नजर आ रही है। दरअसल, राज्य में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए 12 शहरों में पहाड़ में टनल पार्किंग बनाई जानी हैं। इनमें पौड़ी में दो, टिहरी में छह, उत्तरकाशी में दो और नैनीताल में दो पार्किंग शामिल हैं। इसके तहत प्रदेश की पहली टनल पार्किंग कैंप्टीफाल में टिहरी-कैंप्टीफाल मसूरी, मसीही मसूरी रोड के सामने बनाई जाएगी।

120 करोड़ की डीपीआर तैयार

बता दें कि कैंप्टीफाल में टनल पार्किंग के लिए 120 करोड़ की डीपीआर तैयार हो चुकी है। इसी महीने अपर मुख्य सचिव और मुख्य सचिव के सामने इसका प्रस्तुतिकरण होगा। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे स्वीकृति मिल जाएगी। इस पार्किंग में 400 वाहनों को पार्क करने की सुविधा मिलेगी। आवास विभाग के मुताबिक, डीपीआर को जल्द ही स्वीकृति मिल सकती है। बाकी टनल पार्किंग की डीपीआर भी तैयार की जा रही है।

किस जिले में कहां बनेगी टनल पार्किंग

  • पौड़ी-लक्ष्मण झूला और देवप्रयाग रेलवे स्टेशन के पास सौड़
  • ओल्ड टिहरी रोड कूड़ाघर के सामने (चंबा), नैनबाग धनोल्टी, छिलेड़ी गांव तेगड़ बाजार और थत्यूड़ बाजार, मेन बाजार
  • उत्तरकाशी-गंगोत्री और गंगनानी
  • नैनीताल-नैनीताल भवाली रोड पर कैंट बोर्ड की जमीन और नेशनल ऑब्जर्वेटरी के पास पहला मोड़

कैसी होगी टनल पार्किंग
जिन पर्वतीय जिलों में पार्किंग के लिए बड़ा मैदान उपलब्ध नहीं है, वहां पहाड़ों के भीतर ही टनल से पार्किंग का काम लिया जाएगा। ये पार्किंग ऐसी बनाई जाएंगी कि एक तरफ से वाहन पार्किंग के लिए घुसेगा और दूसरी सड़क पर बाहर निकल जाएगा।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top