उत्तराखंड

महज 3 घंटे में तय होगा दून से दिल्ली तक का सफर, वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू

जल्द ही देहरादून से दिल्ली का सफर कुछ ही घंटो में तय किया जा सकेगा। फिलहाल दिल्ली से देहरादून का सफर 5 घंटे का है, लेकिन अब 250 किलोमीटर की दूरी महज तीन घंटे में तय कर आप दून से दिल्ली पहुंच सकेंगे।
दरअसल, देहरादून में 25 मई को वंदे भारत एक्‍सप्रेस का उद्घाटन होने जा रहा है। वहीं इसका ट्रायल मंगलवार यानी आज शुरू हो गया है। इसके तहत डोईवाला और देहरादून रेलवे स्‍टेशन पर ट्रायल किया गया। वहीं देहरादून से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर दो बजे चलकर तीन बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रायल रन के बाद 25 मई से बहुप्रतीक्षित अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन का देहरादून-नई दिल्ली के बीच संचालन शुरू हो जाएगा। इस ट्रेन के द्वारा वाया हरिद्वार देहरादून-नई दिल्ली का सफर अब आधे से भी कम समय में पूरा होगा। देहरादून से पूर्वाह्न 11 बजे चलकर ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने का प्रस्तावित समय दोपहर 12 बजे है। हालांकि स्थानीय रेलवे प्रशासन को अभी रेलवे बोर्ड से ट्रेन के विस्तृत शेड्यूल का इंतजार है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top