उत्तराखंड

चारधाम यात्रा पर मौसम की मार, रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक बढ़ी

चारधाम यात्रा पर मौसम की मार पड़ी है। दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ दिन मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, केदारनाथ में भी यात्रा शुरू होने से अब तक बर्फबारी जारी है। जिसके चलते केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण पर 15 मई तक लगी रोक को 24 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही यात्रियों को सतर्क रहने को लेकर एडवाइजरी भी इश्यू की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार के हमले से बचने के ठोस उपाय...मानव की सुरक्षा के लिए उपाय:

बता दें कि केदारनाथ धाम में रविवार 14 मई को जोरदार बर्फ़बारी हुई, जिसके बाद उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश दिल्ली-एनसीआर के आलावा देश के अन्य राज्यों से चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की गई है। खराब मौसम के कारण तीर्थ यात्रा पर गए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल: 205 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ

The Latest

To Top