उत्तराखंड

पहाड़ से मैदान तक बदला मौसम का मिजाज, चोटियों पर बर्फबारी तो मैदान में चल रही अंधड़

उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बाद आज बुधवार को मौसम के करवट बदली। मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। उधर, गंगोत्री धाम की पहाड़ियों और गौमुख के आस-पास के क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वहीं, निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई। यमुना घाटी में भी हल्की बारिश हुई। मौसम में परिवर्तन होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में आपदा प्रभावित गांवों में राहत कार्य तेजी से जारी

 

ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि और बौछारें पड़ने के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ व बूंदाबांदी की संभावना जताई  हैं। जिसे देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने के अलावा कुछ जगहों पर अवशेष जमा होने के चलते सड़क अवरोध होने की संभावना भी जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख

 

देहरादून में सामान्य से अधिक तापमान

बीते एक सप्ताह से उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और चटख धूप के साथ पारा कुलांचे भर रहा है। तापमान में लगातार हो रही वृद्धि के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक भीषण गर्मी महसूस की जा रही है। देहरादून में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top