उत्तराखंड

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, देहरादून में सबसे ज्यादा मरीजों ने बढ़ाई चिंता

देहरादून। उत्तराखंड मेें कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। रविवार को प्रदेश में 82 लोग संक्रमित मिले हैैं। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 294 सक्रिय मामले हैैं। इस साल अब तक 1180 लोग संक्रमित हुए हैैं। वहीं, नौ मरीजों की मौत भी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना का सफल संचालन, THDC ने बढ़ाया देश का मान

 

बता दें कि रविवार को कोरोना केसो में देहरादून जिले में सबसे अधिक 51 लोग संक्रमित पाए गए। लगातार संक्रमित मामले सामने आने से सक्रिय मरीजों की संख्या 294 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 327 सैंपलों की जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

 

इसमें 82 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 51, नैनीताल में 10, पौड़ी में 5, चमोली, हरिद्वार, टिहरी जिले में चार-चार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। वहीं, इस दौरान 78 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमा पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने दिया अध्यात्म का संदेश, कहा – “गुरु ही जीवन का प्रकाश हैं”

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top