उत्तराखंड

पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, छह दबोचे

देहरादून। देहरादून की रायपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

बता दें कि रायपुर थाना पुलिस ने सनराइजर हैदराबाद व पंजाब किंग्स आइपीएल मैच में सट्टा लगाते तीन मुख्य बुकी सहित छह को गिरफ्तार किया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गिरफ्तार इरशाद खान, सलीम व आसिफ तीनों पार्टनर के रूप में सट्टे बुके का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

 

तीनों बुकी के ऊपर इनके बॉस काम करते हैं। तीनों स्टोरियों की ओर से पार्टनरशिप में गो एक्सचेंज नामक अवैध ऐप पर अपना ऑनलाइन अकाउंट खोला गया है। वह अपने बॉस से 22 हजार रुपये के एक लाख पॉइंट खरीदते हैं और उन पॉइंट के द्वारा अलग-अलग छोटे-छोटे स्टीरियों से सट्टा खिलाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार

 

तीनों सट्टेबाज अपनी आइडी से गो एक्सचेंज का लिंक देकर अन्य लोगों से आइडी पासवर्ड बनाते हैं, उसके बाद अपने पॉइंट्स उनको बेचते हैं। आरोपितों से सात लाख 65 हजार रुपये बरामद हुए हैं। आरोपितों की पहचान इरशाद खान निवासी भगत सिंह कॉलोनी रायपुर, सलीम निवासी इंद्र रोड, आसिफ निवासी इन्द्र रोड डालनवाला, शोएब निवासी भगत सिंह कॉलोनी, वसीम निवासी अधोईवावाला और योगेश वर्मा निवासी चंदन नगर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top