उत्तराखंड

कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, बदले नियम, पढ़िए पूरी खबर

कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की ओर से संचालित आदि कैलास यात्रा चार मई से शुरू हो रही है। मई-जून में यात्रा पर 20 दल रवाना होंगे। अब तक सौ श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया।

 

तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर

इस बीच एक अच्छी खबर है कि यदि आपदा अथवा सड़क खराब होने की वजह से यात्रा में आठ दिन से अधिक समय लगा तो अतिरिक्त अवधि का खर्च निगम खुद वहन करेगा। इस बार यात्रा खर्च 45 हजार तय है।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

यात्रा के नियमों में बदलाव

जीएम एपी बाजपेयी ने बताया कि यात्रा को लेकर इस बार नियमों में अहम बदलाव किया गया है। अब तक आपदा या किसी अन्य वजह से यात्रा अवधि आठ दिन से बढ़ गई तो यात्रियों से अतिरिक्त खर्च लिया जाता था। लेकिन इस बार यह अतिरिक्त खर्च निगम खुद वहन करेगा। यात्रा का पहला दल काठगोदाम से चार मई को रवाना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

 

निरीक्षण के लिए दल रवाना

यात्रा मार्ग के निरीक्षण के लिए अगले सप्ताह निगम का दल रवाना होगा। पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी भी 11 अप्रैल को धारचूला से पतोवन, गुंजी, ज्योलिकांग, नाबीढांग के भ्रमण पर जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top