उत्तराखंड

बंदरों के आंतक से मुक्ति को लेकर महापौर के प्रयास लाये रंग, वन विभाग ने पकड़े पैंतीस बंदर

ऋषिकेश- महापौर अनिता ममगाईं के निर्देश पर वन विभाग द्वारा बंदरों के आतंक से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए शुरू किया अभियान रंग दिखाने लगा है।नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों से विभाग की टीमों ने पैंतीस बंदरों को पकढ़ने में कामयाबी पायी है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में आपदा प्रभावित गांवों में राहत कार्य तेजी से जारी

 

इस बाबत जानकारी देने विभाग की टीम के सदस्य आज दोपहर नगर निगम महापौर के पुष्कर मंदिर स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे। महापौर ने उनसे अभियान का फीडबैक लेतें हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान को तेजी के साथ चलाने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने महापौर को अवगत कराया कि उनके निर्देश पर शुरु किए गये अभियान के अंतर्गत आशुतोष नगर,प्रगति विहार, बालाजी बगीचे,पुष्कर मंदिर मार्ग,स्टेडिया आदि क्षेत्रों से पैंतीस बंदरों को काबू कर चिढ़ियापुर भेजा गया है। महापौर ने वन विभाग की टीम से जुड़ सदस्यों को बताया कि अभी भी शहर के कुछ क्षेत्रों से बंदरों के उत्पात से नगरवासी मुसीबत में हैं। अभियान लगातार जारी रहे ताकि लोगों को इस समस्या से मुक्ति दिलायी जा सके। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र बेलवाल व कमल राजपूत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top