उत्तराखंड

साइबर ठग ने एक शख्स को परिचित बनकर किया फोन, फिर ऐसे लगाया लाखों का चूना

देहरादून। साइबर ठगों का आतंक काम होने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दून में साइबर ठग ने एक व्यक्ति को फोन कर खुद को उसका परिचित बताया और झांसे में लेकर उससे एक लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित शख्स ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

 

यह है पूरा मामला

सुभाष रोड निवासी डीपी बिजल्वाण ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 18 मार्च की शाम उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। कहा कि उसका नाम विजय है और वह उनका परिचित है। शिकायतकर्ता ने बताया कि विजय उनके परिचित थे और आवाज भी उससे मिलती-जुलती थी। व्यक्ति ने पहले डीपी बिजल्वाण का हालचाल पूछा। इस दौरान उसने कहा कि किसी ने उसे रुपये देने हैं, लेकिन उसका गूगल पे इस समय काम नहीं कर रहा है। इसलिए उसने बिजल्वाण के गूगल पे नंबर पर रुपये मंगवाने की बात कही। इस पर बिजल्वाण ने हामी भर दी।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

 

जालसाज ने ऐसे लगाया एक लाख रुपये का चूना

ठग ने कहा कि जो रुपये आपके खाते में ट्रांसफर होंगे, वह गूगल पे के माध्यम से उसके खाते में ट्रांसफर कर देना। उसके बाद कई मैसेज शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर आए, जिसमें इस तरह से प्रदर्शित हो रहा था कि शिकायतकर्ता के खाते में रकम ट्रांसफर की जा रही है। इस बीच बिजल्वाण के फोन नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें उनके खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर होने की बात लिखी थी। बिजल्वाण को लगा कि एक लाख रुपये उनके खाते में आ चुके हैं। इसके बाद उन्होंने साइबर ठग के गूगल पे नंबर पर एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्होंने खाते का बैलेंस चेक किया तो पता चला कि उनके खाते में कोई धनराशि नहीं आई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

 

जल्द होगा पर्दाफाश

शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शिकायतकर्ता के तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top