उत्तराखंड

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर दो भाइयों ने ठगे लाखों रुपए, खुदको बताते थे हरीश रावत का करीबी

गदरपुर। उत्तराखंड में नौकरी के नाम धोखाधड़ी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गदरपुर से सामने आया है, जहां जेई के पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर दो भाइयों ने सात लाख की धोखाधड़ी कर ली। आरोपित दोनों भाईयों पर धारा 420, 504 एवं 506 में केस दर्ज कर लिया है।

दरअसल, गदरपुर के वार्ड नंबर दस आजाद नगर निवासी अरमाना बेगम ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेज बताया कि पुत्री मेहरून्निसा को ऊर्जा निगम में जेई नौकरी दिलाने का झांसा देकर गदरपुर निवासी साजिद खान ने अपने भाई अब्दुल हसीब के साथ मिलकर सात लाख लिए थे। जेई परीक्षा का परिणाम घोषित पर मेहरून्निसा का लिस्ट में नंबर नहीं आया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आरोपी अब्दुयल हसीब खुद को पूर्व सीएम हरीश रावत का बेहद करीबी बताता था। इतना ही नहीं वह आए दिन सोशल मीडिया पर हरीश रावत के साथ अपने फोटो पोस्टह करता रहकता था। मूल रूप से अब्दु ल हसीब किच्छाद विधानसभा के गांव दरऊ का रहने वाला है। दूसरा आरोपी उसका छोटा भाई साजिद है। जो कुछ समय पहले तक दुबई में नौकरी करता था। अब्दुवल हसीब की जब नेताओं से नजदीकियां बढ़ी तो इसने लोगों से नौकरी या अन्या काम कराने के एवज में पैसे ऐंठने शुरु कर दिए। आरोपियों ने मेहरूनिसा से कहा था कि उनके नेताओं और अधिकारियों से काफी अच्छेे संबंध हैं। वह उसकी जेई की नौकरी लगवा देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

बता दें कि पैसा कमाने के बाद अब्दुंल हसीब विदेश चला गया है। बताया जा रहा है कि अब्दुिल हसीब मौजूदा समय में इंग्लैंाड में है। इसके बाद यहां ठगी के मामलों में डील उसका भाई साजिद करता है। नौकरी दिलाने के नाम पर साजिद लोगों से पैसे ऐंठता है। पुलिस तथ्यह के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top