उत्तराखंड

डॉक्टर के अप्वाइंटमेंट के लिए इंटरनेट नंबर पर किया कॉल और उड़ गए लाखों रुपए, आप भी रहे सावधान

देहरादून। वक्त और माहौल के हिसाब से लोगों की खून-पसीने की कमाई पर डाका डालने वाले साइबर अपराधी ठगी के नए-नए तरीके इजाद करते रहते हैं। साइबर अपराधी अब अस्पतालों की फर्जी वेबसाइट बनाकर भी लोगों को ठग रहे हैं। दरअसल, देहरादून के मैक्स अस्पताल में चिकित्सक की अपॉइंटमेंट दिलाने का झांसा देकर ठग ने सेवानिवृत्त कार्मिक से एक लाख रुपये ठग लिए। प्रेमनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अपॉइंटमेंट लेने के लिंक पर किया था क्लिक

शिकायतकर्ता वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह आइएमए से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्हें मैक्स अस्पताल में अपना चेकअप करवाना था। इसके लिए उन्होंने 20 मार्च को उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर अस्पताल का नंबर सर्च किया। इस दौरान उन्हें एक नंबर दिखाई दिया तो उन्होंने उस पर संपर्क किया और चिकित्सक से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेने की बात कही। इस पर उसने कहा कि अपॉइंटमेंट करवाने के लिए उन्हें पांच रुपये एडवांस ऑनलाइन भेजने होंगे, जिसके बाद उन्हें टोकन मिलेगा। इस दौरान उसने वीरेंद्र के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से एक लाख रुपये की निकासी हो गई। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top