उत्तराखंड

उत्‍तराखंड पुलिस की स्नीफर डॉग कैटी बनी पुलिसमैन आफ द मंथ, कुछ सेकेंड में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

जसपुर। उत्‍तराखंड में इन दिनों स्नीफर डाग कैटी सुर्खियों में है।  ऊधमसिंह नगर पुलिस की जसपुर में हुए शाकिब हत्याकांड को मात्र 30 सेकेंड में सुलझा देने वाली कैंटी को काफी सराहना मिल रही है।

 

उत्तराखंड की सबसे खास स्नीफर डाग

अब तक हत्या, चोरी, डकैती व लूट से संबंधित 10 मामलों को उजागर कर चुकी कैटी की ट्रेनिंग व हैंडलिंग करने वाले हेड कास्टेबल योगेन्द्र सिंह व बसंत सिंह की मेहनत भी सामने आई है। अब अपनी विशेष क्षमता की वजह से कैटी उत्तराखंड की सबसे खास स्नीफर डाग बन गई है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

खेत में मिला था शव

छह मार्च को जसपुर में गेहूं की खेत में शाकिब अहमद का शव पड़ा मिला था। पुलिस मौके से खून से सने कपड़े और चाकू बरामद कर घटना के पर्दाफाश में जुटी थी। शक के आधार पर पुलिस ने शाकिब के चचेरे भाई काशिम उर्फ दानिश व दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

 

30 सेकेंड में ही मुख्य आरोपित पर मारा झपट्टा

जैसे ही कैटी को खून से सने कपड़े सुंघाने के बाद संदिग्धों के सामने लाया गया उसने मात्र 30 सेकेंड में ही मुख्य आरोपित काशिम पर झपट्टा मारा।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top