उत्तराखंड

प्रदेश के 17 शिक्षकों को मिलेगा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार, पढ़िए कौन-कौन होंगे सम्मानित

शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए राज्य के 17 शिक्षकों को वर्ष 2022-23 के राज्य स्तरीय शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इसमें बेसिक के 10, माध्यमिक से छह शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार मिलेगा।

 

इन्‍हें भी किया जाएगा सम्‍मानित

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर के प्रवक्ता डा शैलेंद्र सिंह धपोला को भी यह पुरस्कार मिला है। देहरादून जिले से राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोईवाला की सहायक अध्यापिका ऊषा गौड़ और माध्यमिक में राजकीय इंटर कालेज क्वानू, चकराता के प्रवक्ता संजय कुमार मौर्य पुरस्कृत किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

 

प्रारंभिक शिक्षा में पौड़ी जिले से राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कोटलमंडा, द्वारीखाल की प्रधानाध्यापिका आशा बुड़कोटी, उत्तरकाशी से राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़ेथी, चिन्यालीसौड़ के प्रधानाध्यापक संजय कुमार कुकसाल को शैलेश मटियानी पुरस्कार मिलेगा।

 

हरिद्वार जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रोशनाबाद के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, टिहरी जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उलाणा, कीर्तिनगर के प्रधानाध्यापक उत्तम सिंह राणा, चंपावत से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिसारी के सहायक अध्यापक रवीश चंद्र पंचौली, बागेश्वर से राजकीय जूनियर हाईस्कूल पिंगलो के सहायक अध्यापक सुरेश चंद्र सती पुरस्कार के लिए चुने गए।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख

 

पिथौरागढ़ से राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव, बेरीनाग की प्रधानाध्यापिका गंगा आर्या, अल्मोड़ा से राजकीय जूनियर हाईस्कूल पौड़ा कोठार, ताड़ीखेत की सहायक अध्यापक यशोदा कांडपाल और नैनीताल से राजकीय प्राथमिक विद्यालय धुलई, भीमताल की प्रधानाध्यापिका डॉ. आशा बिष्ट को पुरस्कार मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी

 

माध्यमिक में उत्तरकाशी के राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज के प्रवक्ता लोकेंद्रपाल सिंह परमार, पिथौरागढ़ से अटल उत्कृष्ट एसएसएसडीडीजे राजकीय इंटर कालेज बड़ाबे की सहायक अध्यापक दमयंती चंद, बागेश्वर के जेएस माजिला स्मारक राजकीय इंटर कालेज कांडा के प्रवक्ता त्रिभुवन चंद लोबियाल पुरस्कृत किए जाएंगे।

अल्मोड़ा से राजकीय इंटर कालेज स्यालीधार के प्रवक्ता डा प्रभाकर जोशी एवं ऊधमसिंहनगर से राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा के प्रवक्ता निर्मल कुमार न्योलिया पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं।

 

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top