उत्तराखंड

वित्र मंत्री की विधानसभा में वित्त का अभाव – जयेंद्र रमोला

ऋषिकेश। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल पर कटाक्ष किया है। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के कार्यकाल को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है लेकिन ऋषिकेश विधानसभा आज भी वित्तीय अभाव में विकास के लिये त्रस्त है, जहां एक ओर करोड़ों रुपए के होडिंग बैनर लगा कर अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वित्त मंत्री की विधानसभा ऋषिकेश है जिसके विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं। वहीं ऋषिकेश विधानसभा का नगर निगम आज विकास कार्यों पूरा करवाने के लिये बजट की बाट जोह रहा है। साथ ही विधानसभा ऋषिकेश के राजकीय ठेकेदार भी अपने भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे हैं। लेकिन सरकार है सरकार के मंत्री सिर्फ़ अपनी निकम्मी छवि को चमकाने के लिये होर्डिंग बैनरों का सहारा ले रहे हैं, जबकि वित्त मंत्री इन सभी फ़िज़ूल ख़र्चों से बचकर इन पैसों से राजकीय ठेकेदारों का भुगतान करते लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

मंत्री अपने प्रचार प्रसार में सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। आज ऋषिकेश नगर निगम में नासूर बना कूड़े का ढेर जस का तस बना है। क्यों नहीं वित्त मंत्री इसके निवारण के लिये वित्तीय स्वीकृति देते हैं। बस सोशल मीडिया पर ही विकास हो रहा है और महोदय सिर्फ़ अपनी पीठ थपथपाने का कार्य कर रहे हैं। जयेंद्र रमोला ने कहा कि मैं वित्त मंत्री से कहना चाहता हूं कि शीघ्र विभागों को पैसा जारी करें ताकि सभी ठेकेदारों का भुगतान हो सके ताकि उनकी आर्थिक तंगी दूर हो सके ।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top