उत्तराखंड

चारधाम यात्रा में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! तीन दिन में 84 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन, जानें कब शुरू होंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के लिए पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है। बीते मंगलवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। ये रजिस्ट्रेशन केवल बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए खुले हैं। 20 मार्च के बाद यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए भी पंजीकरण शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

कपाट खुलने की घोषणा के बाद होंगे रजिस्ट्रेशन

नवरात्र में मंदिर समितियों की ओर से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी। इसके बाद ही पर्यटन विभाग दोनों धामों के लिए पंजीकरण शुरू करेगा। पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि का एलान होने पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार

84 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

बता दें कि तीन दिनों में केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के लिए 84 हजार से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। बृहस्पतिवार को लगभग 20 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया। अभी तक केदारनाथ के लिए 46,225 और बदरीनाथ के लिए 37,841 पंजीकरण हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top