उत्तराखंड

दारोगा भर्ती: उत्तराखंड में एक सवाल का जवाब बदल गया, 32 अभ्यर्थी बाहर, 21 का रास्ता खुला

देहरादून। उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस दरोगा रैंकर्स का रिजल्ट मुख्यालय को भेज दिया है, जिसमें एक सवाल का जवाब बदलने से पूर्व चयनित 32 अभ्यर्थी बाहर हुए हैं। जबकि 21 नए अभ्यर्थियों का दरोगा बनने का रास्ता खुल गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में आपदा प्रभावित गांवों में राहत कार्य तेजी से जारी

 

सर्विस रिकॉर्ड के अंक जुड़ने के बाद इसका अंतिम रिजल्ट जारी होगा दरअसल आयोग ने पिछले साल अप्रैल में रैंकर्स परीक्षा के परिणाम जारी किया था, जिसके बाद हेड कांस्टेबलों 397 पदों पर चयन हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

 

दरोगा के 137 पदों की परीक्षा के लिए एक सवाल को लेकर 5 अभ्यर्थी कोर्ट में चले गए थे कोर्ट के आदेश के बाद एक प्रश्न का उत्तर बदला गया इससे पूर्व में चयनित 32 अभ्यर्थी बाहर हो गए और 21 नए अभ्यर्थियों को दरोगा बनने की राह खुल गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top