उत्तराखंड

कांग्रेस में AICC मेंबर लिस्ट क लेकर रार! प्रीतम सिंह ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर बोला हमला

देहरादून। कांग्रेस में AICC मेंबर और सह मेंबर की लिस्ट जारी होते ही बवाल शुरू हो गया है। कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वर्तमान में चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर जबरदस्त हमला बोला है। प्रीतम सिंह ने प्रभारी देवेंद्र यादव पर तुगलकी फरमान जारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव उत्तराखंड में कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रहे हैं।

दरअसल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की लिस्ट में कांग्रेस के कई नेताओं को जगह दी गई, लेकिन प्रीतम सिंह इस बात को लेकर नाराज हैं कि वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी करने का काम किया गया है। वहीं चंपावत और उत्तरकाशी जिले से किसी का नाम शामिल न करके बड़ी गलती की गई है, जिसकी शिकायत वो हाईकमान से भी करेंगे। प्रीतम सिंह ने कहा की ऐसे में कांग्रेस कमजोर होगी क्योंकि वरिष्ठ लोगों को दरकिनार करने का काम किया जा रहा है। आने वाले निकाय और लोकसभा चुनाव में इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top