उत्तराखंड

सनसनीखेज: दामाद ने पहले सास को उतारा मौत के घाट, फिर खुद दी पुलिस को हत्या की सूचना

हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दामाद ने खुद ही गला दबाकर अपनी सास की हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंम मचा हुआ है।

दरअसल, सिडकुल थाना क्षेत्र में सुबह 4 बजे दामाद ने अपनी सास को ही मौत के घाट उतार दिया। सास का गला दबाकर हत्या करने के बाद आरोपी वहीं कुछ देर बैठा रहा और खुद ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। पुलिस आरोपी दामाद से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान और सिडकुल थाना प्रभारी घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाने के साथ ही आरोपी को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि मृतका बसंती देवी उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले की रहने वाली है और हरिद्वार के सिडकुल में मजदूरी कर रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top