Sports

मैच के दौरान जडेजा को क्रीम लगाना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लगाया जुर्माना

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा पर आईसीसी ने कार्रवाई की है। चोट से उबरकर पांच महीने लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया में वापसी करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में टीम की पारी और 132 रन के अंतर से जीत में हीरो बने रवींद्र जडेजा पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। मैन ऑफ द मैच रहे जडेजा के खिलाफ ये कार्रवाई बगैर अनुमति गेंदबाजी के दौरान उंगली में पेन किलर क्रीम लगाने की वजह से लगा है।

दुनियाभर में गरमाया मामला

जडेजा की इस हरकत के बाद ऑस्ट्रेलिया मीडिया समेत दुनियाभर में मामला गरमा गया था। जिसके खिलाफ अब आईसीसी ने उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सजा सुनाई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जडेजा ने बिना अंपायर को बताए अपनी उंगलियों के ऊपर क्रीम लगाई थी। जिसे पहले ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने बॉल टेंपरिंग का रूप दिया था। लेकिन, इसके बाद जब मामला आईसीसी तक पहुंचा तो इसकी पूरी सच्चाई बाहर आई। ऐसे में अंपायर से बिना पूछे क्रीम लगाने के लिए जडेजा पर मैच फीस का 25 फीसदी और एक डिमेरिट प्वाइंट का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है।

 

पहली पारी में जडेजा ने लगाई थी इंडेक्स फिंगर में क्रीम

जडेजा ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी के 46वें ओवर में अपनी इंडेक्स फिंगर में दर्द निवारक क्रीम लगाई थी। वीडियो में दिख रहा था कि जडेजा ने मोहम्मद सिराज की हथले पर रखी क्रीम अपने बॉलिंग हैंड की इंडेक्स फिंगर में लगाई थी। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना पर मैच रेफरी ने संज्ञान लिया था। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और टीम मैनेजर ने रेफरी से मुलाकात करके अपना पक्ष रखा था।

 

जडेजा ने स्वीकार की अपनी गलती

जडेजा ने अपनी अंगुली में क्रीम फील्ड अंपायर को जानकारी दिए बगैर लगाई थी। इसी वजह से उनके खिलाफ मैच रेफरी ने कार्रवाई की है। जडेजा ने मैच रेफरी द्वारा लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है ऐसे में मामले में औपचारिक तौर पर सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top