उत्तराखंड

JE/AE भर्ती पेपर लीक मामले दो और गिरफ्तारी, SIT ने मुख्य आरोपी संजीव के दो भाईयों को दबोचा

JE/AE भर्ती परीक्षा प्रकरण में SIT की ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। SIT टीम ने अब मुख्य आरोपी संजीव दुबे के दो भाईयों को दबोचा है। दोनों मोटे पैसे के लालच में संजीव का साथ दे रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

 

बता दें कि JE/AE भर्ती परीक्षा प्रकरण में थाना कनखल में दर्ज मुकदमें की जांच कर रही SIT टीम ने मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप और अमित को एसआटीई कार्यालय में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान अभियुक्त संदीप द्वारा भारत माता मन्दिर हरिद्वार के पास स्थित धर्मशाला में नकल के लिए बैठाए गये अभ्यर्थियों की निगरानी करने व अभियुक्त अमित द्वारा सहारनपुर स्थित हसनपुर में नकल के लिए बैठाये गये अभ्यर्थियों की निगरानी करने का अपराध स्वीकार किया गया। पूछताछ के दौरान उजागर हुए तथ्यों के आधार पर दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top