उत्तराखंड

तेज रफ्तार स्कार्पियो का कहर, नाच रहे बारातियों को कुचला, देखें वीडियो

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर देखने को मिला। बहादराबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बारात में नाच रहे बारातियों को कुचल दिया। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 31 लोग घायल हो गए। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनको हायर सेंटर रेफर किया गया।

बता दें कि बहादराबाद धनौरी रोड पर स्थित सरदार फार्म हाउस में ग्राम बेलडा से आई बरात के स्वागत के समय स्कॉर्पियो कार ने बरातियों को टक्‍कर मार दी। स्कॉर्पियो बहादराबाद से धनोरी की तरफ जा रही थी। घटना में एक बैंड वाला जिसका नाम सागर निवासी रायसी थाना लक्सर की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में कुल 31 लोग घायल हुए हैं। घटना से गुस्‍साई भीड़ ने स्कॉर्पियो चालक से मारपीट की और उसके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने फोर्स पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top